मध्य प्रदेश की सीधी लोकसभा सीट महत्वूपर्ण सीटों में से एक है। इस सीट पर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही बराबरी की स्थिति में है। फिलहाल यहां बीजेपी का राज है। बीजेपी सांसद रीति पाठक 2014 का चुनाव जीतकर संसद पहुंची थी। उन्होंने कांग्रेस के इंद्रजीत कुमार को 1,08,046 वोटों से हराया था। रीति पाठक को 4,75,678 वोट मिले थे, जबकि इंद्रजीत कुमार को 3,67,632 वोट मिले थे। सीधी संसदीय क्षेत्र के तबत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं।
चुरहट
चित्रांगी
धौहानी
सिद्दी
सिंगरौली
ब्यौहारी
सिहावल
देवसर
सीधी लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ था। तब कांग्रेस के आनंद चंद्रा जीते थे। परिसीमन के बाद 1980 में यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित हो गई। परिसीमन के बाद पहले चुनाव में कांग्रेस के मोतीलाल सिंह को जीत मिली। अगले चुनाव में भी वही जीते। परिसीमन के बाद 1989 में यह सीट फिर से सामान्य हो गई और बीजेपी को पहली बार जीत मिली।
1991 से 2004 तक यह सीट अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार के लिए फिर से आरक्षित हो ....